Virgo (♍︎) is the sixth astrological sign in the Zodiac. It spans the 150–180th degree of the zodiac. Under the tropical zodiac, the Sun transits this area, on average, between August 23 and September 22, while the Sun transits the Virgo from approximately September 16 to October 30. Individuals born during these dates, depending on the system of astrology in question, may be called Virgos or Virgoans. They are also represented in newspaper horoscopes with other astrological signs. The symbol of the maiden is based on Astraea. In Greek mythology, she was the last immortal to abandon Earth at the end of the Silver Age when the gods fled to Olympus – hence the sign's association with Earth.
यह राशि चक्र की छठी राशि है।दक्षिण दिशा की द्योतक है। इस राशि का चिह्न हाथ में फ़ूल की डाली लिये कन्या है। इसका विस्तार राशि चक्र के १५० अंशों से १८० अंश तक है। इस राशि का स्वामी बुध है, इस राशि के तीन द्रेष्काणों के स्वामी बुध,शनि और शुक्र हैं। इसके अन्तर्गत उत्तराफ़ाल्गुनी नक्षत्र के दूसरे, तीसरे और चौथे चरण,चित्रा के पहले दो चरण और हस्त नक्षत्र के चारों चरण आते है। उत्तराफ़ाल्गुनी के दूसरे चरण के स्वामी सूर्य और शनि है, जो जातक को उसके द्वारा किये जाने वाले कार्यों के प्रति अधिक महत्वाकांक्षा पैदा करते है, तीसरे चरण के स्वामी भी उपरोक्त होने के कारण दोनो ग्रहों के प्रभाव से घर और बाहर के बंटवारे को जातक के मन में उत्पन्न करती है, चौथा चरण भावना की तरफ़ ले जाता है और जातक दिमाग की अपेक्षा ह्रदय से काम लेना चालू कर देता है। इस राशि के लोग संकोची और शर्मीले प्रभाव के साथ झिझकने वाले देखे जाते है। मकान, जमीन.और सेवाओं वाले कार्य ही इनकी समझ में अधिक आते हैं, कर्जा, दुश्मनी और बीमारी के प्रति इनका लगाव और सेवायें देखने को मिलती है। स्वास्थ्य की दृष्टि से फेफड़ों में ठन्ड लगना और पाचन प्रणाली के ठीक न रहने के कारण आंतों में घाव हो जाना, आदि बीमारियाँ इस प्रकार के जातकों में मिलती है।
Mon | 10:00 am – 02:00 pm | |
Tue | 10:00 am – 02:00 pm | |
Wed | 10:00 am – 02:00 pm | |
Thu | Closed | |
Fri | 10:00 am – 02:00 pm | |
Sat | 10:00 am – 02:00 pm | |
Sun | 10:00 am – 02:00 pm |
SAJANWALIA ASTRO CENTRE
Sajanwalia Astro Centre, Railway Road, Rishi Nagar, Nakodar, Punjab, India
Copyright © 2023 sajanwalia.com - All Rights Reserved.
We use cookies to analyze website traffic and optimize your website experience. By accepting our use of cookies, your data will be aggregated with all other user data.